
बीकानेर सदर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने वाले चार आरोपी गिरफ़्तार






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर सदर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही करते हुवे जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने वाले चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है ।
पुलिस 15 घंटे में ही आरोपियों को धर दबोचा है । खुलासा न्यूज़ से बातचीत में सदर थाना अधिकारी विकास बिशनोई ने बताया कि 15 घंटे में ही चारों आरोपियों जयदेव सिंह, काशीराम, जेठूसिंह, श्याम उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
सदर पुलिस थाने में लूणकरणसर निवासी निम्बाराम जाट ने जयदेवङ्क्षसह, श्यामलाल चौधरी, हरीबन्ना, काशी गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। यह घटना कल यानी 15 सितम्बर की शाम को साढ़े पांच बजे के आसपास की है। मजरुब ने बताया था कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर सूनसान जगह ले गए। जहां पर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर 265000 रूपए छीन लिए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके खाते से फोन पे पर 35 हजार रूपए भी हथियारों के दम पर डरवाकर ट्रांसफर करवा लिए। मजरुब ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे सूनसान जगह छोड़ दिया।


