Gold Silver

बीकानेर/ सदर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, दो बाल अपचारी निरूद्ध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में बढ़ी रही दुपहिया वाहनों की चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देशों पर सदर पुलिस थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो नाबालिग को निरूद्ध किया है। जिनसे 5 बाइक जप्त की गयी है। यह कार्रवाई थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में टीम ने की है। टीम ने सूचनाओं के आधार पर ऐसे चोरों की सूचनाएं जुटाई जो इस कार्य संलिप्त है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग को निरूद्ध किया। जिनसे 5 बाइक बरामद की गयी है। जिनमें 4 स्पेलंडर प्लस और एक डिसकवर है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बाइक को कम पैसे में बेचना भी स्वीकार किया है।

Join Whatsapp 26