बीकानेर- दुखद खबर : उछल कर मुंह की ओर आ गया.., युवक की मौत

बीकानेर- दुखद खबर : उछल कर मुंह की ओर आ गया.., युवक की मौत

– श्रीडूंगरगढ़ निवासी युवक की जहर चढऩे से मृत्यु
खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कृषि कार्य करते समय जहर चढऩे से एक युवक की दुखद मृत्यु हो गई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के कालूबास निवासी युवक गिरधारी लाल पुत्र गंगाराम जाट, गांव बेनिसर के लालनाथ सिद्ध के कृषि कुंए पर काश्त करता था। कृषि कार्य के दौरान मंगलवार सुबह करीब चार बजे पानी में जहर मिला रहा था एवं पाईप में डालते समय जहर उछल कर मूंह की और आ गया। युवक द्वारा जहर निगल लिया गया तो उसे परिजन चिकित्सालय लेकर आए। जहां दिन में करीब 1 बजे दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गई। इस संबध में मृतक के मामा कितासर भाटियान निवासी जयनारायण जाट ने मर्ग दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |