Gold Silver

बीकानेर/ साब… ड्राईवर को 15 हजार रुपए देता हूं, ट्रक लेकर गायब हो गया… कहां चला गया ?,खोजबीन में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। साब.. ड्राईवर को मासिक 15 हजार रुपए देता हूं, एक महीने से गायब है, ट्रक लेकर कहां चला गया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। यह दुखड़ा एक ट्रक मालिक ने आज लूणकरनसर पुलिस थाने में सुनाया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

परिवादी मुखराम पुत्र लालाराम जाट उम्र 48 साल निवासी लखावर पुलिस थाना लूणकरनसर ने दी रिपोर्ट में बताया कि ड्राईवर भादरराम पुत्र पुरखाराम जाट जो कि मेरा ट्रक ड्राईवर है। भादरराम 3 फरवरी को मेरी गाड़ी यानि ट्रक जिसके नंबर आरजे 07 जीसी 5359 गांव लखावर से खाजूवाला ईंट भरकर जालौर गया वहां से जालोर से कोयलाभर कर मोरबी गुजरात गया वहां से गांधी धाम से पुन : कोयला गाड़ी में भरकर पंजाब में खाली कर दिया।

 

माल भाड़ा ड्राईवर के पास है। एक महीने से ऊपर हो गया, अभी तक नहीं लौटा है। आंशका है कि ड्राईवर ने उसकी गाड़ी व उसके रुपयों व गाड़ी का सामान कहीं खुर्द बुर्द कर दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26