
बीकानेर : शनिवार को यहां आयोजित होंगे ग्रामीण सेवा शिविर



बीकानेर : शनिवार को यहां आयोजित होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
बीकानेर। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शनिवार को बीकानेर के खारा व हुसंगसर, लूणकरणसर के अर्जुनसर स्टेशन व रामबाग, श्रीडूंगरगढ़ के इन्दपालसर साखलान व पुन्दलसर, कोलायत के खारिया पतावतान व नोखड़ा, बज्जू के संतोषनगर व जागणवाला, छत्तरगढ़ के राजासर भाटियान व मोतीगढ़, नोखा के सिनियाला व कुचौर आथूणी तथा पांचू के रातडिय़ा व ढिंगसरी में शिविर आयोजित होंगे।




