[t4b-ticker]

बीकानेर : नागणेची मंदिर के पास पॉजिटिव मिलने की फैली अफवाह, मौके पर पहुंची पुलिस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नागणेचीजी मंदिर के पास पॉजिटिव मिलने की अफवाह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद यहां भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ देर के लिए रास्ता बंद करना पड़ा।  मिली जानकारी के अनुसार किसी शख्स ने अफवाह फैला दी कि इस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिला है। ऐसे में यहां रिलायंस फ्रेश की दुकान पर भी काफी भीड़ जमा हो गई थी।
खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि इस तरह की किसी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें , इस मुश्किल घड़ी में बुद्धि और विवेक इस्तेमाल करने की जरूरत है। मैसेज वायरल करने से पहले जांच-परखना बेहद जरूरी है, फिर भी तसल्ली नहीं हो तो खुलासा न्यूज़ को बताइए, हम सच आप तक पहुंचाएंगे।

Join Whatsapp