
बीकानेर : जमकर मचाया उत्पात, 3 गायों को मार डाला, महिला घायल, दहशत का माहौल





खुलासा न्यूज़, बीकानेर / श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक पागल सांड ने गुरुवार को एक महिला को घायल कर दिया और 3 गायों को मार डाला, कई गाडिय़ों को भी तोड़ फोड़ दिया। जिसे पालिका कर्मचारियों ने मौहल्ले वासियों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। गुरुवार शाम को कस्बे के बिग्गा बास व प्रताप बस्ती क्षेत्र में एक सांड पागल हो गया। पागल सांड ने जमकर आतंक मचाया और आज दोपहर तक कड़ी मशक्कत के बाद मौहल्ले वासियों की मदद से नगरपालिका कार्मिकों ने उसे पकड़ कर काबू किया। मौहल्ले में दहशत का माहौल बन गया व आज सुबह से बच्चे व बुजुर्ग घरों से नहीं निकलें। श्रीडूंगरगढ़ विधायक प्रतिनिधि चुन्नीलाल टाडा ने बताया कि इस सांड ने कई राहगीरों को घायल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पागल सांड को मुश्किलों से रस्सियों से बांधकर काबू किए जाने के बाद मौहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली। इस रेस्क्यू के दौरान नगर पालिका के कर्मचारी विनोद, धर्मेंद्र, राजू, मंगतूराम, पप्पू ड्राइवर, हरिप्रसाद, चुन्नीलाल, सुनील, भैरूंदान, समाजसेवक नंदू वाल्मीकि व मौहल्लेवासी रिंकू माली, प्रभु स्वामी, हनुमान मीणा मौजूद रहे।

