
बीकानेर : एसपी के निर्देश पर आरपीएस ने की कार्रवाई







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया के निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस धरपकड़ अभियान के तहत नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम तस्कर को दबोचा हैं। आरपीएस प्रशिक्षु प्रेम कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रोड़ा कवलीसर गांव की रोड पर आरोपी चेतनराम पुत्र हेतराम विश्रोई को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से दो किलो 600 ग्राम अफीम जब्त की गयी हैं। आरोपी से इस सम्बंध में पुछताछ जारी हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।

