
बीकानेर से ख़बर- लाठी व सरियों से रॉयल्टी कर्मियों को पीटा, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में स्थित सांखला फांटा के पास लाठी व सरियों से रॉयल्टी कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दो अज्ञात भार वाहक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। यह घटना 4 जनवरी की बताई जा रही है।
परिवादी राजकुमार पुत्र रामेश्वरलाल ब्राह्मण ने आरोप लगाया कि रॉयल्टी फर्म के चैक पोस्ट पर काम करने वाले त्रिभुवन सिंह व जितेन्द्र स्वामी के साथ 2 अज्ञात भार वाहक वाहन चालकों ने लाठी, डण्डों व सरियों से मारपीट की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि अनपूसिंह को सौंपी गई है।


