
बीकानेर राउंड टेबल द्वारा चकगर्बी में बनाया जाएगा आधुनिक सरकारी स्कूल, भूमि पूजन हुआ, शिक्षा मंत्री व कलेक्टर ने रखी नींव






खुलासा न्यूज बीकानेर। आज बीकानेर राउंड टेबल द्वारा चाकगर्बी बीकानेर में सरकारी स्कूल बनाने का भूमि पूजन करा गया। जिसमें शिक्षा मंत्री डॉ बी. डी कल्ला व कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा नींव रखी गई। संस्था के चार्टर चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने सभी का स्वागत करा और पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। भूमि पूजन अंकित मित्तल व अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया। चेयरमैन यश चण्डक व सेक्रेटरी नीतेश दफ्तरी ने बताया की यह पूरे प्रोजेक्ट के प्रेरणा सूत्र कलेक्टर हैं जिन्होंने हमें इस काम के लिए मोटिवेट किया और बताया की इन बच्चों को एक अच्छे स्कूल की कितनी ज़रूरत है। वाईस चेयरमैन घनश्याम कल्ला व कोषाध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने कहा की इस नेक कार्य में हमें राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट व साफ़ी फाउंडेशन ने पूरा सहयोग कर रहे हैं । प्रोजेक्ट कन्वेनर अनिरुद्ध गोयल व अंकित मित्तल ने कहा की यह प्रोजेक्ट हम 2-3 फेज में पूरा करेंगे। जिसमें फर्स्ट फेज में 4 कक्षा-कक्ष, एडमिन ब्लॉक, टॉयलेट्स व प्ले ग्राउंड का निर्माण होगा। जिसमें 3-4 महीने का समय लगेगा। अभिषेक अरोड़ा व सौरभ बंसल ने बताया यह स्कूल बनाने के बाद अपने आप में एक आधुनिक स्कूल होगा। जिसमें सब तरह की सुविधाए होंगी । ऑनरेरी टेबलर डॉ अभिषेक कोचार व राहुल अग्रवाल ने कहा की आज तक हम बीकानेर में 20 से अधिक क्लासरूम व टॉयलेट्स का निर्माण करवा चुके हैं पर बीकानेर जि़ला प्रशासन व एजुकेशन डिपार्टमेंट के सहयोग से अब हम पूरा एक स्कूल ही बना रहे हैं जिससे पूरे बीकानेर के बच्चों को लाभ मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने राउंड टेबल के कार्यों की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह लोग अपने आप में एक मिसाल हैं जो पूरे राजस्थान में एजुकेशन के लिये बेहतरीन काम कर रहे हैं। कलेक्टर ने भी बीकानेर राउंड टेबल को बधाई देते हुए कहा की यह बीकानेर के लिये गर्व की बात हैं की आज के युवा इस तरह के कार्यों में अपना समय दे रहे हैं । इस मौक़े पर डीईओ सुरेंद्र सिंह भाटी व एडीईओ सुनील बोरा ने भी राउंड टेबल की तारीफ की। टैबलर्स दीपक अग्रवाल, अंकित मित्तल, यश चण्डक, नीतेश दफ़्तरी, घनश्याम कल्ला, अभिषेक कोठारी , अभिषेक गुप्ता , संदीप अग्रवाल , राहुल अग्रवाल , डॉ अभिषेक कोचर, अक्षय डागा, सौरभ बंसल , सिद्धार्थ यादव व अनिरुद्ध गोयल ने डॉ बी.डी कल्ला को मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया और श्वेता अग्रवाल , पूजा कोठारी , रिद्धि अग्रवाल , अनुश्री चण्डक , दिव्य गुप्ता , पूजा गोयल , दिव्य अरोड़ा , झील डागा, गीतिका अग्रवाल , नेहा बंसल व निकिता गुप्ता ने श्री भगवती प्रसाद कलाल को मोमेंटो देकर धन्यवाद दिया । इस मौक़े पर व्ययायसी जय सेठिया, करणी उद्योग संघ के अध्यक्ष महेश कोठारी और राजस्थान वूलेन इंडस्ट्रीज़ के भूतपूर्व अध्यक्ष बृजमोहन चण्डक का भी सम्मान किया गया एवं सोहेल भाटी (वृक्षित फाउंडेशन) व उनकी टीम को भी राउंड टेबल द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचलन अनिरुद्ध गोयल ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में चकगर्बी के लोग और बच्चे भी मौजाद रहे । दीपक अग्रवाल ने अंत में कहा कि राउंड टेबल हमेशा बीकानेर में नेक कार्य करने के लिए सदैव तैयार हैं।


