Gold Silver

लॉकडाउन में कर्णवीर बनकर उभरा बीकानेर रोटरी मिड टाउन

बीकानेर। देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। इस लड़ाई को जीतने के लिए लोग घर में कैद हैं। जितना सहयोग नागरिक घरों में रहकर कर रहे हैं उतना सहयोग दानदाता और स्वयंसेवी संस्थाएं भी खुलकर कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये चाहे गलब्स हो या सेनेट्राइजन या फिर मास्क। इनके वितरण के साथ साथ खाने-पीने से लेकर जरूरतमंदों को राशन की मदद समाजसेवी संस्थाएं कर रही है। ऐसी ही संस्थाओं में बीकानेर रोटरी मिड टाउन भी है। जो लॉकडाउन के बाद से लगातार किसी न किसी प्रकार की मदद कर आमजन व कोरोना वॉरियर्स के लिये कर्णवीर बनी हुई है। संस्था के सदस्य दिन रात तन-मन और धन लगे हुए है। जिससे प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों का भी हौसला बढ़ रहा है।

बीकानेर रोटरी मिड टाउन ने प्रथम लॉकडाउन के अन्तर्गत 500 किट वितरण किए। वहीं
दूसरे लॉकडाउन में अभी तक 400 किट वितरित की गई है और 500 तक का लक्ष्य है। कुल मिलाकर एक हजार किटों के वितरण का लक्ष्य लेकर संस्था के सदस्य नर सेवा नारायण सेवा के भाव से काम कर रहे है। मिड टाउन की ओर से 15000 मस्क, 200 मेडिकल किट मीडिया, प्रशासन, थाना, चौराहे पर कार्यरत पुलिसकर्मी और अन्य जरूरतमंदों को वितरित की। सभी सदस्यों का किसी ना किसी रूप से सहयोग रहा।

ये है टीम के योद्वा
इस सेवा कार्य में अध्यक्ष शशि बिहाणी के साथ शेखर आचार्य, आशीष चूरा,गौरीशंकर सोमानी, नवरत्न अग्रवाल, सुरेश राठी,राम चांडक,विमल चांडक,महेंद्र गट्टाणी और रघुवीर झंवर निरन्तर लगे हुए है।

Join Whatsapp 26