
बीकानेर- फायरिंग मामले में बदमाश गिरफ्तार, गंगाशहर पुलिस की कार्यवाही





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। फिरौती न देने पर अलसुबह घर पर फायरिंग करने वाले मामले में गंगाशहर पुलिस ने तीसरा बदमाश भी पुलिस ने दबोच लिया है। गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारणियां ने बताया कि तुलसी समाधि स्थल के पास रहने वाले दिनेश दैया के यहां आरोपियों ये वारदात की थी, जिसमें दो आरोपियों हरिओम रामावत व नवीन उर्फ सोनू उर्फ बॉक्सर को सोमवार को गिरफ्तार किया था, वहीं आज तीसरे आरोपी तिलक नगर निवासी रविराम उर्फ रितेश जाट को दबोच लिया गया। नापासर मूल का रितेश आदतन अपराधी है तथा घटना में गाड़ी चला रहा थे। वहीं दो अपराधियों को रिमांड पर लिया है तथा तीसरे पर बुधवार को रिमांड लिया जाएगा। गिरफ्तारी एसएचओ सुभाष बिजारणियां, एसआई भोलाराम, कानि रामनिवास व कानि गेलाराम ने की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |