[t4b-ticker]

बीकानेर : मोहता सराय में चोरी, पुलिस ने किया मौका-मुआयना

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में दिनों-दिन घरों में चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने की वजह से चोरों के हौंसले बुलंद है। ताजा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है, जहां मोहता सराय में दो दिन पहले एक बंद मकान में चोरी की वारदात की। चोर मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और किमती सामान चुरा ले गए। इस संबंध में मकान मालिक लोहित गहलोत पुत्र भगवानाराम ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट भी कराई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि चोर घर का दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। कमरे में रखी आलमारी से सोने-चांदी के जेवर व कीमती सामान चुरा ले गए। चोरी की सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना पुलिस ने मौका मुआयना भी किया।

Join Whatsapp