
बीकानेर : कोतवाली थाने में फिर हुई चोरी, 50 हजार नकदी व कपड़े ले गए





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में मकान के घुसकर अज्ञात व्यक्ति कीमती सामान व पचास हजार की नकदी ले गए। पुलिस ने पारस कोठारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। इसमें बताया कि बागड़ी मोहल्ले में उसके भाई का मकान है, जिसमें रविवार रात्रि को सवा 2 बजे से पौने चार बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया और इनवेटर, कपड़े तथा पचास हजार रुपए की नकदी ले गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है। दो दिन पहले भी 20 लाख रुपए की चोरी हुई थी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |