
बीकानेर/ सड़क सघर्ष समिति का धरना 708 वे दिन समाप्त , भाटी बोले – जनसेवा के लिए हर समय तैयार






तिलाराम
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बज्जू में सड़क सघर्ष समिति का धरना 708 वे दिन समाप्त हुआ । सत्याग्रह के समापन पर पूर्व मंत्री देवीसिह भाटी पहुंचे भाटी ने कहा कि वह जनसेवा के लिए हर समय तैयार है, सिंचाई पानी के लिए भी हमें संघर्ष करना होगा तो हमें करेगे । इस दौरान भाटी ने जनसमस्या सुनी । इस दौरान समिति संयोजक जीवन राम गोदारा राव रुघवीर सिह रामप्रताप खीचड़ दलित जन शक्ति के करना राम गर्ग गुलू खा पंचायत समिति सदस्य रामकुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
धरने पर आज से सुबह से 30 लोग भूख हड़ताल पर बैठे
बज्जू सीमावर्ती गांव बरसलपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर ग्रामीणों द्वारा लगातार दूसरे दिन धरना जारी रहा। ग्रामीणों ने बताया कि रिक्त पदों की मांग को लेकर विभाग व प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने धरना शुरू किया । सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश ने बताया कि धरने पर आज से सुबह से 30 लोग भूख हड़ताल पर बैठे यदि समय रहते प्रशासन द्वारा समस्या का उचित समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज करने को लेकर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी । इस दौरान मनोज सोनी पोकर राम रामदयाल पारस विनोद कुमार सोनी लक्ष्मण व ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे हैं।


