
बीकानेर में बारिश के बाद तालाब में बढ़ी रौनक, शहरवासी लगा रहे है गंठा, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। काफी इंतजार के बाद बीकानेर में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के पानी से जिले में स्थित अधिकतर तालाब लबालब हो गए है। ऐसे में अब तालाबों में रौनक लौट आई है। शहरवासी तालाब में गंठा लगाकर आनंद ले रहे है। शुक्रवार सुबह से ही शहरवासी धरणीधर मैदान तालाब में गंठा लगाते नजर आए।
https://www.youtube.com/watch?v=OkdEnGXTIQ4&feature=youtu.be


