बीकानेर- जिला परिषद में धांधली! घोटाले को दबाने में लगे है अधीक्षण अभियंता, लिखा पत्र

बीकानेर- जिला परिषद में धांधली! घोटाले को दबाने में लगे है अधीक्षण अभियंता, लिखा पत्र

खुलासा न्यूज , बीकानेर। बीकानेर जिला परिषद में धांधली और नियमों की खुलेआम धज्जिया उडऩे की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध मे आज एडवोकेट और आरटीआई कार्यकर्ता रणवीर आचार्य ने जिला प्रमुख को पत्र लिखकर अवगत करवाया है साथ ही कहा गया है कि जल्द से जल्द उनकी शिकायतों पर कार्रवाई हो और जिला परिषद मे चल रही धांधली को उजागर किया जावे। इस सम्बंध मे आचार्य ने पत्र के माध्यम से जिला प्रमुख को अवगत करवाते हुए बताया है कि जिला परिषद में जल ग्रहण योजना के तहत सरकारी अधिकारियों के सरंक्षण में करोड़ों का घोटाला हुआ है। जिसके सम्बंध में उनके द्वारा कई मर्तबा अधिकारियों को शिकायते की गयी है लेकिन आज तक उनका कोई जवाब नही आया है। जिसमें घोटाले की बू आ रही है। आचार्य ने बताया कि अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक सहित कई लोग घोटाले को दबाने में लगे है। शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने पर आचार्य ने सूचना का अधिकार कानून के तहत आरटीआई लगाकर सूचना मांगी। जिस पर अधिकारियों ने लापरवाही बरतते हुए किसी भी तरह का कोई पत्राचार नही किया। जो कि कोर्ट के आदेशों का उल्लघंन है। आचार्य ने जिला प्रमुख से मांग की है कि उनकी शिकायतों पर प्रमुखता से ध्यान दिया जावे और जल ग्रहण योजना से जुड़े मामले की सत्यता उजागर की जावे साथ ही आरटीआई एक्ट की पालना नहीं करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जावे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |