
बीकानेर : 500 की खरीद पर इनामी कूपन, बंसल गु्रप ने किया ”फैस्टीवल धमाका” का शुभारंभ





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बंसल गु्रप द्वारा हर वर्ष की भांति त्योंहारों के अवसर पर ग्राहकों के घरों तक अधिक से अधिक उपहारों को पहुँचाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस स्कीम का शुभारंभ गु्रप के डायरेक्टर राजेश बंसल व अनिल बंसल द्वारा स्कीम के फ्लैक्स का विमोचन करके किया गया । इस स्कीम के अन्तर्गत प्रत्येक 500 रू की खरीद पर एक इनामी कूपन दिया जायेगा जिस पर एक साप्ताहिक ड्रा निकाला जायेगा, जिसमें 101 उपहार प्रत्येक सप्ताह 7 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक निकाले जायेगें । सप्ताहीक प्राईज एक 20 लीटर कन्वेक्शन ओ.टी.जी., 2 इण्डेक्शन, 5 आयरन, 11 कैम्पर, 31 हैण्ड ब्लैण्डर, 51 बाऊल सैट रखे गये हेैं।
बम्पर प्राईज में एक सी.टी.100 बजाज बाईक व 2 माईक्रोवेव ओवन रखे गये है। इनके अतिरिक्त स्कीम की समाप्ति पर निश्चित उपहार के रूप में 15, 30, 60, 100 व 200 कूपन पर आर्कशक उपहार रखे गये है।
ग्रुप के एम. डी. सुशील बंसल ने बताया की यहा स्कीम हमारे सभी प्रतिष्ठानों बंसल साड़ीज, बंसल ड्रैसेज खजांची मार्केट, बंसल लाईफ स्टाईल, पंचशती सर्किल व बंसल गारमेन्ट, सुधीर ट्रेडर्स रोशनीघर चौराहा पर लागू रहेगी। अन्तिम सप्ताह का ड्रा व बम्पर ड्रा एक साथ 23 नवम्बर को निकाला जायेगा।

