बीकानेर से खबर- गाड़ी छुड़वाने थाने में आए तब हुआ खुलासा, पढि़ए पूरा मामला

बीकानेर से खबर- गाड़ी छुड़वाने थाने में आए तब हुआ खुलासा, पढि़ए पूरा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के दो युवकों को हनुमानगढ़ पुलिस ने चोरी के मामले गिरफ्तार किया है। ये दोनो युवक बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी हैं, जिनकी पहचान राकेश पुत्र हीराराम जाट निवासी बंगलानगर व मुकेश पुत्र हरीनाथ सिद्ध निवासी बंगलानगर सब्जीमंडी के पीछे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ पुलिस ने इन दोनों को धारा 151 सहित 107,109 व 116 में गिरफ्तार किया था व इनकी केंटर गाड़ी को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया था। आरोपी जमानत के बाद जब गाड़ी छुड़वाने थाने में आए तब इनके राज खुलने शुरू हुए। पुलिस को इन पर शक गिरफ्तारी के समय दिए गए बयान व तफ्तीश के बाद सामने आयी जानकारी में भिन्नता पाने पर हुआ।

गहन पूछताछ में आरोपियों ने उगला राज
आरोपियों गहन पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बीकानेर की पूगल रोड़ पर खड़े एक ट्रैलर के पहिये व रिम चुराई, जिसे बेचने के लिए वह हनुमानगढ़ आये थे। आरोपियों के अनुसार ट्रैलर को यह बीकानेर की पूगल रोड़ पर स्थित एक कॉलोनी में ले गए और वहां पर पहिये निकालकर ट्रैलर को ईंटों पर खड़ा कर दिया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |