Gold Silver

बीकानेरवासी कोरोना को भगा कर दम लेंगे, आई राहत की रिपोर्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जारहे है। जयपुर में एक्टिव केसों में काफी बढ़ोतरी हुई है। बीकानेर की बात की जाए तो पिछले दो दिनों से राहत भरी खबर सामने आई है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार शनिवार को एक साथ 4 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से बीकानेर में अब एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा भी 4 पर आ गया है। उम्मीद है कि इस बार कोरोना को लेकर सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए बीकानेरवासी कोरोना को भगा कर ही दम लेंगे। खुलासा न्यूज अपील करता है कि शहरवासी कोरोना की गाइडलाइन का सुनिश्चित पालना करें। जरा सी भी लापरवाही न करें।

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर

कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट

दिनांक: 13-11-2021
कुल सेम्पल- 584
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 04
कुल एक्टिव केस- 4
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 4
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp 26