Gold Silver

बीकानेर वासियों को कुछ घंटों बाद मिल सकती है उमस व गर्मी से राहत

 

बीकानेर वासियों को कुछ घंटों बाद मिल सकती है उमस व गर्मी से राहत
बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले काफी दिनों से उमस से काफी परेशान कर रखा है। सुबह से लेकर रात तक उमस व गर्मी सेशहरवासी हलक गये है। बरसात नहीं होने से गर्मी ओर तेज हो गई पार 40 के आस पास जा रहा है जो सामान्यता जून के महीने मेंहोता है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार से गुरुवार तक बारिश होने की प्रबल संभावनाहै। कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश, उधर 23 जुलाई को एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के भीतर बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। तेज हवा के साथ होगी बारिश विभाग के अनुसार जयपुर और जयपुर शहर के कुछ भागों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। जयपुर के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, टोंक और करौली में मध्मय बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

 

Join Whatsapp 26