
बीकानेर वासी सावधान! भयावह आंकड़े, अभी-अभी हुई मौत, अपना ख्याल रखें





खुलास न्यूज़, बीकानेर। कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है। प्रदेश के बड़े-बड़े चेहरों को कोरोना ने हमसे छीन लिया है। इसलिए अभी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग ही वैक्सीन है। कोरोना के मामले में बीकानेर प्रदेश टॉप-5 में है।
बता दें कि जिले में कोरोना के आंकड़ों पर बात करें तो शुक्रवार को 1030 सेंपल हुए जिनमें 59 सेंपल पॉजीटिव रिपोर्ट हुए। शनिवार को 1130 सेंपल हुए जिनमें 61 सेंपल पॉजीटिव रिपोर्ट हुए। इसी तरह रविवार को 1230 सेंपल हुवे जिनमें 79 सेंपल संक्रमित मिले। सोमवार की बात करें तो केवल 510 सेंपल हुवे जिनमें 31 सेंपल पॉजीटिव रिपोर्ट हुए। मंगलवार को 1030 सैम्पल हुए जिनमें 32 सेम्पल पॉजीटिव आए। डॉक्टर्स की मानें पिछले 24 घंटे में तीन मौत हुई है। अभी-अभी पीबीएम कोविड सेंटर में एक मरीज की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार साधासर गांव निवासी करणाराम पुत्र बालुराम उम्र 55 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस तरह दिनोंदिन कम होती सेंपल व कम होते पॉजीटिव आंकड़ों को जानकर यह न समझे कि जिले में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। बरती गई लापरवाही अभी भी भारी पड़ सकती है। इस संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार व जिला प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी कर आमजन को जागरूक कर रहा है। एडवाइजरी की पूर्णतया पालन करे तथा एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाएं।


