
बीकानेरवासी हुए सतर्क, संक्रमण व मृत्यु घटी, रिकवरी रेट बढ़ा, अब डरने की जरूरत नहीं, पढि़ए विशेष रिपोर्ट





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेरवासी अब वाकई सतर्क हो गए, इसका परिणाम यह रहा कि सात माह के बाद अब कोरोना का संक्रमण व मृत्युदर घटने लगी है। अब रिकवरी रेट बढ़ रही है। अब डरने की कतही जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की सजगता, जिला व पुलिस प्रशासन की सख्ती से परिणाम बेहतर आ रहे हैं। स्थिति यह कि नवंबर माह में अक्टूबर माह की अपेक्षा 6 हजार 605 संक्रमित कम रिपोर्ट हुए है। पीबीएम अस्पताल में भी कोरोना मरीजों का भार कम हो गया है। बीकानेर शहर में 21 नवंबर से नाइट-कफ्र्यू लगाया हुआ है। बाजार में पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी संक्रमण को रोकने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बिना मास्क वालों के चालान किए जा रहे हैं। लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन की सख्ती से कोरोना पर अब ब्रेक लग रहा है। जिले में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 18 हजार 946 संक्रमित सामने आए हैं वहीं 271 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
संक्रमण व मृत्यु घटी, रिकवरी रेट बढ़ा
अप्रेल माह में 2118 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें से 37 पॉजिटिव आए और एक मौत हुई। संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत रहा। रिकवरी रेट 97.30 प्रतिशत रहा। मई में 8096 सैम्पलों की जांच में से 69 पॉजिटिव आए और तीन की मौत हुई। रिकवरी रेट 39.13 प्रतिशत रहा। जून में 17031 सैम्पलों की जांच में 228 पॉजिटिव आए और 11 की मौत हुई। रिकवरी रेट 39.91 प्रतिशत रहा। जुलाई में 39 हजार 620 सैम्पलों की जांच में 1698 पॉजिटिव आए और 32 की मौत हुई। रिकवरी रेट 82.80 एवं मृत्युदर 1.88 रही। अगस्त में अगस्त में 60 हजार 315 सैम्पलों में से 2871 आए और 41 की मौत हुई। मृत्युदर 1.43 प्रतिशत रही वहीं रिकवरी रेट 84.99 रही। सितंबर माह में 43 हजार 964 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें से 4641 पॉजिटिव आए और 65 की मौत हुई। मृत्युदर 1.40 प्रतिशत और रिकवरी रेट 74.64 प्रतिशत रही। अक्टूबर माह में 37 हजार 49 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें से 10845 पॉजिटिव आए और 44 की मौत हुई। मृत्युदर 0.41 प्रतिशत और रिकवरी रेट 76.90 प्रतिशत रही।
अभी की स्थिति
जिले में अब तक दो लाख 54 हजार 411 लोगों की जांच की गई है, जिसमें से 18 हजार 946 पॉजिटिव आए हैं। जिलेभर में पॉजिटिव कुल सैम्पलों में से पॉजिटिव का प्रतिशत 4.87 है जबकि अक्टूबर माह में कुल सैम्पलों में से पॉजिटिव का प्रतिशत 7.11 प्रतिशत था जो अब 2.24 प्रतिशत घटकर 4.87 रह गया है। जिला महामारी विशेषज्ञ नीलम प्रतापसिंह के मुताबिक नवंबर माह में 29 हजार 645 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें से 4260 पॉजिटिव आए और 19 की मौत हुई। इस लिहाज से मृत्युदर 0.15 प्रतिशत और रिकवरी रेट 82.38 रही।
दीपावली के बाद संक्रमण बहुत कम
नवंबर माह में धीरे-धीरे संक्रमण कम होता गया। दीपावली के बाद संक्रमण बहुत कम हो गया। अब हर दिन 50 से 90 के बीच ही नए संक्रमित रिपोर्ट हो रहे हैं। वहीं चिकित्सकों के मुताबिक अब मृत्युदर में कमी आई है। पिछले तीन दिन से एक भी कोरोना पीडि़त की मौत नहीं हुई है। अप्रेल माह में मृत्यु का प्रतिशत 2.70 रहा। मई में 4.35 और जून में 4.82 रहा। जुलाई माह में 1.83 प्रतिशत, अगस्त में मृत्युदर 1.43 और सितंबर में मृत्युदर 1.40 रही। अक्टूबर माह में 0.28 प्रतिशत मृत्युदर रही है। वहीं अब नवंबर माह मृत्युदर 0.15 प्रतिशत ही रह गई है।
माह संक्रमित मौत मृत्युदर
अप्रेल 37 1 2 .71
मई 69 3 4.35
जून 228 11 4.82
जुलाई 1698 32 1.88
अगस्त 2871 41 1.43
सितंबर 4641 65 1.40
अक्टूबर 10845 44 0.41
नवंबर 4260 19 0.15


