Gold Silver

एक लाख की रिश्वत प्रकरण लेने का आरोपी बना बीकानेर निवासी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा के वार्ड 11 में पीपली चौक निवासी राधेश्याम छींपा एक लाख रूपये की रिश्वत प्रकरण में नामजद हुए है। छींपा हाल में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका भवानीमंडी में पदस्थापित है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि परिवादी पालिका के सफाई कर्मचारी लखन लाल बैरागी द्वारा नियमित रूप से ड्यूटी देने एवं इस बाबत संबंधित कार्यालयों द्वारा उपस्थिति प्रमाण पत्र देने के बावजूद भी विगत 22 माह का वेतन भुगतान नहीं करने तथा जानबूझकर अनुपस्थित बताकर नोटिस देने और नोटिस की आड़ लेकर स्थायीकरण से वंचित किये जाने पर परिवादी से ढाई लाख रूपये की रिश्वत मांगी। बैरागी ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी राधेश्याम छींपा, कनिष्ठ अभियंता देवमित्र कानूनगो द्वारा जमादार सुरेश कुमार मिरोलिया व अर्जुन तंवर के मार्फत लंबित वेतन का भुगतान व स्थाईकरण की एवज में मांगी गये ढाई लाख में से अग्रिम राशि एक लाख पांच हजार रूपये देने की बात तय हुई। तब रेलवे स्टेशन चौराहा पर आज जमादार सुरेश कुमार मिरोलिया को एक लाख पांच हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। सुरेश की जिंस पेटर से रूपये की राशि बरामद हुई। कार्यवाही की भनक लगने पर अन्य आरोपी फरार हो गये। कार्यवाही करने वालों में उप निरीक्षक कन्हैयालाल,मुख्य आरक्षक गोपाल लाल,कानि देवदान सिंह,शिवराज,रतनलाल,मो आफाक,पवन कुमार,वरिष्ठ सहायक प्रमेश कुमार,सूरजमल और छोटूलाल शामिल रहे।

Join Whatsapp 26