बीकानेर/ इस होली आबकारी निरीक्षकों के लिए धर्मसंकट!, महकमें में ऊपर से नीचे तक गूंज रहा सवाल

बीकानेर/ इस होली आबकारी निरीक्षकों के लिए धर्मसंकट!, महकमें में ऊपर से नीचे तक गूंज रहा सवाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस होली आबकारी निरीक्षकों के लिए धर्मसंकट है। दरअसल बीकानेर सहित प्रदेशभर में आबकारी कार्यालयों से शराब बंटती है। जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अफसरों और अन्य प्रमुख अफसरों तक मुफ्त मदिरा पहुंचानी होती है। हर निरीक्षक पर औसतन 5 से 10 पेटी मदिरा लाने का टारगेट रहता है, लेकिन इस बार निरीक्षकों और ठेकेदारों के लिए बदले से हालात में है।

अव्वल तो केवल एक तिहाई ठेके ही रिन्यू हो सके हैं। दूसरे घाटे का रोकना रो रहे ठेकेदार फ्री दारू देने को राजी नहीं है। ऐसे में मधुशालाओं के इस महकमें में ऊपर से नीचे सवाल गूंज रहा है। आखिर कैसे मुफ्तखोरों के लिए होगा सुरा का इंतजाम

Join Whatsapp 26