
प्रदेश में आज सर्वाधिक तापमान बीकानेर में रहा, आगामी तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को गुरुवार से फिर राहत मिलने की संभावना है। पिछले तीन दिन से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिन का तापमान 4 से 5 डिग्री तो रात का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया, लेकिन गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने के साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं बुधवार को प्रदेश में चूरू,बीकानेर, श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, वहीं शेष अन्य जिलों में भी तापमान 39 डिग्री का पारा पार कर चुका है। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा चित्तौडगढ़़ के डूंगला में 36 मिमी हुई। वहीं सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 44.3 डिग्री रहा। स्थानीय मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, पाली में कहीं कहीं पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं। वहीं 12 , 13 और 14 जून को अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और जोधपुर में कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती हैं। जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।


