बीकानेर को बड़ी सौगात: पीएम मोदी 25 को IGNP पर करेंगे एस्केप जलाशय का लोकार्पण

बीकानेर को बड़ी सौगात: पीएम मोदी 25 को IGNP पर करेंगे एस्केप जलाशय का लोकार्पण

बीकानेर को बड़ी सौगात: पीएम मोदी 25 को IGNP पर करेंगे एस्केप जलाशय का लोकार्पण

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान को जल्द ही बड़ा तोहफ़ा मिलने जा रहा है। इंदिरा गांधी नहर की बुरजी संख्या 507 पर बने एस्केप जलाशय का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को करेंगे।

1274.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति से निर्मित यह जलाशय बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ क्षेत्र में बनाया गया है। जलाशय की क्षमता 2000 एमसीएफटी, गहराई 13 मीटर और परिधि 16 किलोमीटर है। यह परियोजना 14 जून 2025 तक पूरी तरह तैयार हो गई थी। इस वर्षा काल में इसमें 1486 एमसीएफटी (75%) पानी भर चुका है।

जलाशय से सिंचाई और पेयजल आपूर्ति को बड़ा लाभ मिलेगा। निर्माण कार्य की निगरानी मुख्य अभियंता विवेक गोयल के निर्देशन में हुई। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर यह परियोजना क्षेत्र की जल उपलब्धता को नई दिशा देगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |