
बीकानेर-रतनगढ़ रेल सेवा शनिवार से, अप-डाउन होगा आसान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेलवे ने बीकानेर से रतनगढ़ के बीच विशेष रेल चलाने की तैयारी कर ली है। ये ट्रेन शनिवार से शुरू होगी। सवारियां की संख्या बड़ी रही तो ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ और रतनगढ़ तक सरकारी व प्राइवेट नौकरी के लिए जाने वालों के लिए ये ट्रेन काफी लाभदायी साबित होगी। बीकानेर से बड़ी संख्या में टीचर्स और अन्य सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारी आमतौर पर बस या फिर प्राइवेट कार में सफर करते हैं। जो कई बार खतरनाक भी साबित होती है।


