बीकानेर/ रासीसर बना डिजिटल गांव, बीएसएनएल की हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का हुआ शुभारंभ - Khulasa Online बीकानेर/ रासीसर बना डिजिटल गांव, बीएसएनएल की हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का हुआ शुभारंभ - Khulasa Online

बीकानेर/ रासीसर बना डिजिटल गांव, बीएसएनएल की हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का हुआ शुभारंभ

बीकानेर। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा मंगलवार को रासीसर में मोबाइल हाई स्पीड डेटा सुविधा के साथ-साथ वाई फाई पीडीओ सेवा और फाइबर सेवा का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही रासीसर अब बीकानेर जिले का पूरी तरह से डिजिटल गांव बन गया है। बीएसएनएल बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक एन. राम द्वारा इस सेवा का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधक राम ने बताया कि ग्रामवासी अब अपने मोबाइल पर हाई स्पीड डेटा से इंटरनेट चला सकते हैं जिसकी दरें वर्तमान में अन्य कंपनियों द्वारा टैरिफ महंगे किये जाने के बाद , सबसे कम है । साथ ही लैंडलाइन पर भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी गई है जिसमें कम से कम 449 रुपये के मासिक किराए में 30 एमबीपीएस तक की स्पीड से इंटरनेट यूज़ किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले राजस्थान के पहले पीडीओ का शुभारम्भ भी रासीसर में ही किया गया था तथाा अब यहां बालाजी ईमित्र पर दूसरा पीडीओ भी शुरू कर दिया गया है । इसमें ग्राम वासी मात्र 9 रुपये में वाई फाई से हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा ले सकते हैं ।
मंडल अभियंता मार्केटिंग इंदर सिंह ने बताया कि सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण इलाकों को भी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा से जोड़कर डिजिटल इंडिया में अग्रणी भूमिका निभा रही है । मंडल अभियंता मोबाइल ललित आसेरी के अनुसार रासीसर गांव अब डिजिटल गांव में तब्दील हो चुका है जहां बीएसएनएल की सारी सेवाएं एक साथ उपलब्ध है। कार्यक्रम में उप मंडल अभियंता मनोज चौहान , विनोद स्वामी, मनोज कुमार व दूर संचार अधिकारी राहुल चौहान तथा चेतराम शर्मा उपस्थित रहे । रासीसर बड़ा बास में किये गए उद्घाटन समारोह में ग्रामवासियों के साथ रिटायर्ड बैंक मैनेजर उदाराम चौहान, पी डी ओ रिटेलर रामकिशन कुमावत, वार्ड पंच भागीरथ बिश्नोई तथा बीएसएनएल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । महाप्रबंधक ने रासीसर में मोबाइल व लैण्डलाइन दोनों पर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू होने पर ग्राम वासियों को बधाई दी । रासीसर सरपंच ने रासीसर को बीएसएनएल का डिजिटल गांव घोषित करने पर बीएसएनएल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26