
बीकानेर/ उतावलेपन से चलाया वाहन, एक की मौत, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लापरवाही व उतावलेपन से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मारने से घायल व्यक्ति ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में तोलियासर निवासी थानाराम ने शंकरसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जैसलसर रोड़ की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक सवार उसके भाई को टक्कर मारी। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया। जहां से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


