
बीकानेर/ कई मर्तबा किया दुष्कर्म फिर हो गया फरार, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने मारपीट करने और दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 19 अगस्त को परिवादिया द्वारा दर्ज करवाये गए मामले में कार्रवाई करते हुए गवारिया बस्ती निवासी महेन्द्रराम गवारिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते 6 माह से फरार चल रहा था। जिसको सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ की टीम ने दबोच लिया और पुछताछ जारी है। बता दे कि प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपी ने उसके साथ डरा धमकाकर कई मर्तबा दुष्कर्म किया। प्रार्थिया ने बताया था कि उसकी पत्नी द्वारा भी उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी।


