
बीकानेर : भांजी के साथ बलात्कार, मामा ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हनुमानगढ़ के श्योरटाड़ा गांव में हवस के हैवानो ने 13 साल की छात्रा से दुष्कर्म किया हैं। पीडि़ता के मामा ने गांव के युवक और उसका सहयोग करने वाली एक महिला पर आरोप लगाते हुए भादरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। मामा का आरोप है कि इन लोगों ने बहला फुसलाकर प्रार्थी की भांजी के साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद भादरा पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया हैं।


