
बीकानेर : युवती को बंधक बनाकर किया बलात्कार, पांच जनों ने किया सहयोग, मुकदमा दर्ज



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। युवती को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने लूणकरणसर पुलिस थाने में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच सीओ गिरधारीलाल ढाका कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि बजरंग नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही परिवादिया ने यह भी आरोप लगाया है कि बजरंग ने अपने घर में उसे बंधक बनाकर उसके साथ गलत काम किया। जिसमें आरोपी के चाचा अनाराम, चाची रामीदेवी, संजू, पूजा व काली ने आरोपी का सहयोग किया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 344, 366, 376(2)(एन), 376डी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।




