
बीकानेर से खबर- दो महीने तक किया बलात्कार, पीडि़ता के आभूषण भी कर दिए खुदबुर्द, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। काम का पैसा देने के बहाने घर पर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की हैं। पीडि़ता ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह आरोपी जितेन्द्र सोनी निवासी लोहार कॉलोनी घडसीसर रोड़ के कार्य करती थी। जिसको लेकर आरोपी ने उसे पैसें देने के बहाने घर बुलाकर फोटो खीचें और फिर डरा धमकाकर बलात्कार किया।
परिवादिया ने बताया कि आरोपी उसके साथ पंद्रह जनवरी 2019 से एक मार्च 2020 तक ऐसा करता रहा। इस दौरान आरोपी ने परिवादिया को मुंबई घुमाने ले गया तथा कुछ समय किराये के मकान पवनपुरी भी रखा। परिवादिया ने आरोप लगाया कि जितेन्द्र सोनी ने उससे बारह लाख रूपये लेकर सोने के आभूषण खरीदे और खुदबुर्द कर दिए। परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


