
बीकानेर/ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, दो माह से चल रहा था फरार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो माह से फरार चल रहा दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने थानाधिकारी गोविंद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 24 वर्षीय अनिल नायक निवासी कोलायत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बता दे कि 9 सितम्बर को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया आरोपी बीते दो माह से फरार चल रहा था।


