
बीकानेर / बलात्कार का आरोपी गिरफ़्तार, पुलिस थाना जसरासर ने की कार्यवाही






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बलात्कार के आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है । पुलिस थाना जसरासर द्वारा कार्यवाही की गई । थानाधिकारी जगदीश प्रसाद उनि पुलिस थाना जसरासर मय टीम द्वारा अभियोग हाजा के आरोपी सीताराम सुथार उम्र 27 साल निवासी सेवडी पुलिस थाना श्री बालाजी जिला नागौर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफतार किया गया। आरोपी से मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
घटना का विवरण
थाना क्षेत्र की पीडित युवती ने सीताराम पुत्र देवीलाल निवासी सेवडी के खिलाफ फोटो व विडीयो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार करने का आरोप लगाकर अभियोग दर्ज करवाया था, जिसका अनुसंधान जगदीश पाण्डर उनि थानाधिकारी जसरासर द्वारा शुरू किया गया।


