
बीकानेर/ दुष्कर्म का आरोपी जिंदा, हाईकोर्ट में मृत्यु के तथ्य पेश, पीडि़ता ने एसपी प्रीति से लगाई गुहार







खुलासा न्यूज, बीकानेर। अधिवक्ता के जरिये हाईकोर्ट में मृत्यु के तथ्य पेश करने वाला दुष्कर्म का आरोपी जिंदा है, पुलिस कर्मियों की सह से बेखौफ खुलेआम विचरण कर रहा है । पीडि़ता को उक्त मुकदमा विड्रा करने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में पीडि़ता ने एसपी प्रीति चन्द्रा से आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।
यह है पूरा मामला
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में दिनांक 20.07.2021 को एस.बी. क्रिमिनल पीटिशन नं. 4188/2019 में पीटिशनर पक्ष ने यह तथ्य प्रस्तुत किये कि उक्त प्रकरण के पीटिशनर की मृत्यु हो चुकी है जिस पर माननीय उच्च न्यायालय, जोधपुर द्वारा उक्त पीटिशन डिसमिस कर दी।
विधि का यह प्रतिपादित सिद्धान्त है कि सौ अपराधी बच जाये मगर पीडि़ता को न्याय मिलना न्यायपालिका व प्रशासन की मंशा है। इसी स्लोगन को भी पुलिस कामिज़्कों द्वारा नजरअंदाज किया जाकर आरोपी को सह दी जा रही है जबकि आरोपी द्वारा ऐसा घिनौना कृत्य करने के उपरान्त भी कुछ पुलिस कामिज़्कों की सह से बेखौफ खुलेआम विचरण कर रहा है तथा प्राथीनज़्ी को भिन्न भिन्न माध्यम से उक्त मुकदमा विड्रा करने की धमकी दे रहा है।


