[t4b-ticker]

बीकानेर: युवक को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांगी 60 लाख की फिरौती

बीकानेर: युवक को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांगी 60 लाख की फिरौती

खुलासा न्यूज़।  नापासर थाने में बण्डवा, चूरू निवासी गोपालाराम पुत्र किशनाराम जाट ने कनोड गिडा, बाड़मेर निवासी मेघाराम देवासी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके भाई के नबंर पर कॉल किया और धमकाते हुए भाई को सलामत घर पहुंचाना है तो 60 लाख रूपए तैयार रखने की बात कही। नहीं तो तेरे भाई की गाड़ी में अवैध सामान रखवाकर मुकदमा लगवा दूंगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी जसवीर कुमार को सौंप दी है।

Join Whatsapp