
बिश्नोई सहित कईयों को भेजा बीकानेर रेंज, 32 निरीक्षकों के तबादले , देखें पूरी सूची






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस मुख्यालय से खबर सामने आई है। 32 पुलिस निरीक्षकों के तबादले हुए है। एक रेंजसे दूसरी रेंज में तबादले किए गए है। जिनमें से कई निरीक्षकों के तबादले स्वयं के प्रार्थना पत्र और प्रशासनिक कारणोकं के चलते किए गए है। इस सम्बंध में अतिरिक्त महानिदेशक कार्मिक अनिल पालीवाल ने आदेश जारी किए है। इन 32 निरीक्षकों में बलंवत पुत्र श्रीराम को जोधपुर से बीकानेर रेंज,दिगपाल सिंह चारण को बीकानेर रेंज से आयुक्तालय जयपुर,गोपाल सिंह पुत्र भीम सिंह को अजमेर से बीकानेर,सुरेन्द्र कुमार को बीकानेर से अजमेर रेंज,अरविन्द विश्रोई को आयुक्तालय जयपुर से बीकानेर रेंज भेजा गया है।


