बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,919 स्थानों पर दबिश,372 की गिरफ्तारी,जाने क्यों - Khulasa Online

बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,919 स्थानों पर दबिश,372 की गिरफ्तारी,जाने क्यों

बीकानेर रेंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,919 स्थानों पर दबिश,372 की गिरफ्तारी,जाने क्यों

खुलासा न्यूज़।  बीकानेर रेंज पुलिस ने अभियान के तहत एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की। बीकानेर रेंज में आज पुलिस टीम ने आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए करीब 222 टीमों का गठन किया। इन टीमों 942 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 919 स्थानों पर दबिश देकर 372 लोगों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें कई हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। पुलिस टीमों ने बीकानेर,श्रीगंगानगर,अनूपगढ़,हनुमानगढ़ में यह कार्रवाई की। पुलिस टीमों ने 98 स्थाई वारंटी, अपराधी वारंटी में वांछित अपराधी पकड़े गए। 187 से अधिक ऐसे अपराधियों जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, शांति भंग करने, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करने तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने वालों को गिरफ्तार किया गया।

24 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 121.52 लीटर देशी शराब, 92 लीटर हथकड़ शराब, 750 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद की गई । 9 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गए, जिसमें गिरफ्तार 11 अपराधियों के कब्जा से 19.40 किग्रा डोडा पोस्त, 134 ग्राम अफीम, 4.414 किग्रा हेरोइन, 10 ग्राम चिटटा, 02 किग्रा गांजा, 1400 नशीली टैबलेट बरामद की गई। 34 प्रकरण जूआ सट्टा व अन्य एक्ट के दर्ज किये गये जिनमें 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एव 57 हजार 525 रुपए जुआ राशि जब्त की अभियान के तहत पुलिस टीमों ने चार हिस्ट्रीशीटरों को भी गिरफ्तार किया है। जघन्य अपराधों में लिप्त 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर में अलसुबह से ही पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की। लगतार हो रही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से अपराधी भी सकते में हैं।

 

 

 

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26