
बीकानेर रेंज आईजी, कलेक्टर व एसपी ने किया शहादत का अपमान- सांसद हनुमान बेनीवाल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू के फौजी रामस्वरुप कस्वां के निधन के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर रेंज आईजी, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पर केन्द्र सरकार, राज्य सकरार व शहीद की शहादत का अपमान करने का आरोप लगाया है। बेनीवाल ने अपने ऑफिशियली एक्स हैंडल पर ये आरोप लगाए है। उन्होंने लिखा- ‘आज पांचू (बीकानेर) में शहीद रामस्वरूप जी कस्वा के अंतिम संस्कार के दौरान बीकानेर के रेंज आईजी,स्क्क और जिला कलक्टर संवेदनहीन नजर आए,चूंकि किसी भी दिवंगत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मुखाग्नि देने से पहले मोक्ष धाम में बैठने का रिवाज नही है जबकि यहां तो एक सैनिक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा था ऐसे में विशिष्ठ प्रोटोकॉल तय होने के बावजूद शहीद को मुखाग्नि देने से पहले ही आईजी, एसपी व कलक्टर कुर्सियों पर जाकर बैठ गए और मात्र 15 मिनट में वापिस चले गए, जबकि अंतिम संस्कार पूर्ण होने तक उनके रुकने का फर्ज था, इन अधिकारियों का यह कृत्य न केवल राज्य सरकार और केंद्र सरकार का अपमान है बल्कि शहादत का अपमान है!’


