बीकानेर- बरसे पानी ने शहरवासियों की कर दी हालत खराब, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर- बरसे पानी ने शहरवासियों की कर दी हालत खराब, पढ़ें पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में तेज बारिश का दौर जारी है। शहर में लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ गए है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। करीब 80 एमएम बरसे पानी ने शहरवासियों की हालत खराब कर दी। सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं लालगढ़ रेलवे हॉस्पीटल में पानी भर गया। साथ ही उस क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में भी बरसात का पानी भर गया। रेलवे के इन क्वार्टरों में रह रहे लोगों के मुताबिक आज करीब दो-ढाई फीट पानी घरों में घुस गया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से पानी इन क्वार्टरों से निकाला भी नहीं जा रहा है।

सही मायनों में कहा जाए तो लालगढ़ स्थित इस रेलवे कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कुछ जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन के साथ रेलवे के अधिकारियों को इस स्थिति से अवगत कराया है लेकिन अभी तक बारिश के पानी को निकालने की कोई व्यवस्था प्रशासन ने नहीं की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |