
बीकानेर/ बरसात ने बढ़ाई ठंडक, गांवों में कोहरा, कल से साफ रहेगा मौसम






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में शनिवार को लगातार तीसरे दिन तेज सर्दी का असर बना रहा। गुरुवार और शुक्रवार को इलाके में हुई बरसात ने जहां ठंडक बढ़ा दी थी वहीं शनिवार सुबह चली हवा ने ठिठुरन पैदा कर दी। सर्दी क चलते शहर की सडक़ों पर निकले लोग बचाव के तमाम इंतजाम करते दिखे। सडक़ों के किनारे अलाव जलाकर लोग सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते दिखे। अल सुबह शहर से बाहर के रास्तों पर हलका कोहरा नजर आ रहा था वहीं शहरी इलाके में सुबह से मौसम साफ था। बादल छाए रहने से मिनिमम टेंप्रेचर ज्यादा बना हुआ है। इसके बावजूद लोगों को बिलकुल राहत मिलती नजर नहीं आ रही। घरों और ऑफिसों में लोग हीटर लगाकर सर्दी से बचाव करते दिखे।
कल से साफ रहेगा मौसम, बंद होगी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में 4 जनवरी से बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हुआ था। अब शनिवार से यह दौर थमता हुआ नजर आ रहा है। 9 जनवरी से 11 जनवरी तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहेगा। किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं है।


