बीकानेर/ बारिश बनी आफत, पति-पत्नी पर गिरी दीवार, पत्नी ने भागकर बचाई जान

बीकानेर/ बारिश बनी आफत, पति-पत्नी पर गिरी दीवार, पत्नी ने भागकर बचाई जान

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  हनुमानगढ़ (पीलीबंगा) इलाके में चार दिन पहले आई तेज बरसात ने कस्बे के एक घर के लोगों के लिए आफत पैदा कर दी। चार दिन पहले आई बरसात का पानी इस घर की दीवार के पास जमा हो गया। जो लगातार दीवार की नींव को कमजोर करता चला गया और सोमवार को दीवार गिर गई। जिस समय दीवार गिरी एक दंपती कमरे में सो रहा था। दीवार गिरने का अंदेशा होते ही पत्नी ने भागकर जान बचाई, लेकिन पति गंभीर घायल हो गया।

घर में आराम कर रहा था दंपती
वार्ड 24 निवासी दंपती रमेश और उसकी पत्नी घर में आराम कर रहे थे। इस दौरान अचानक कमरे की बाहरी दीवार सीधे बैड पर आ गिरी। दीवार गिरने से पहले आवाज हुई। रमेश की पत्नी को दीवार गिरने का अंदेशा हुआ तो वह चौंकी और अचानक उठकर भागी। उसने रमेश को भी भागने के लिए कहा, लेकिन दीवार इतनी तेजी से गिरी कि रमेश दीवार के नीचे दबकर घायल हो गया। वार्ड में हुई घटना के बाद वार्डवासियों में पालिका प्रशासन के प्रति रोष है। आक्रोशित वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन ने तेज बरसात के बाद भी पानी निकासी के लिए प्रयास नहीं किए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |