Gold Silver

बीकानेर/ इन ट्रेनों में रेलवे ने बढ़ाए अतिरिक्त कोच

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बों में अस्थाई बढोतरी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। 03 जोड़ी रेल सेवाओं में बढाये 06 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर मंडल पर संचालित 03 जोडी रेलगाडियों में द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेलसेवा में दिनांक 09.05.22 से 30.05.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 10.05.22 से 31.05.22 तक एवं दिल्ली से दिनांक 11.05.22 से 01.06.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक 10.05.22 से 31.05.22 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 11.05.22 से 01.06.22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Join Whatsapp 26