स्मार्ट मॉडल की राह पर बीकानेर रेलवे स्टेशन, जाने क्या-क्या होंगे बदलाव

स्मार्ट मॉडल की राह पर बीकानेर रेलवे स्टेशन, जाने क्या-क्या होंगे बदलाव

स्मार्ट मॉडल की राह पर बीकानेर रेलवे स्टेशन, जाने क्या-क्या होंगे बदलाव

बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बीकानेर स्टेशन को हाईटेक स्वरूप देने की दिशा में काम तेज कर दिया है। करीब 471 करोड़ रुपए की लागत से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन किया जा रहा है। परियोजना का उद्देश्य बीकानेर को न केवल अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस करना है, बल्कि स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन को भी बढ़ावा देना है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह कार्य आगामी 50 वर्षों की यात्री जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। स्टेशन के मुय और द्वितीय प्रवेश द्वार पर 9 मंज़लिा भवनों का निर्माण हो रहा है। मुय प्रवेश पर करीब 26 हजार वर्गमीटर और द्वितीय प्रवेश पर 17 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में नई इमारतें तैयार की जा रही हैं। पुनर्विकसित स्टेशन में स्थानीय हस्तशिल्प और सांस्कृतिक थीम को प्रमुखता दी जा रही है। इससे बीकानेर के पर्यटन उद्योग, खासकर मिठाई, नमकीन और ऊंट उत्सव से जुड़े कारोबार को नया प्रोत्साहन मिलेगा। परियोजना से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बीकानेर के अलावा मंडल के 22 स्टेशनों का पुनर्विकास भी इसी योजना के तहत प्रस्तावित है। लालगढ़ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

ये बदलाव होंगे
-6 मीटर चौड़े दो फुट ओवरब्रिज, पार्सल और सिटी क्रॉसिंग के लिए अलग एफओबी
-एक साथ 77 हजार यात्रियों के ठहरने की सुविधा
-24 एस्केलेटर और 57 लिट
-1200 केडब्लूपी का सोलर प्लांट, वर्षा जल संचयन और कचरा प्रसंस्करण की व्यवस्था
-4वीं से 9वीं मंज़लि तक का हिस्सा व्यावसायिक गतिविधियों के लिए
-36 मीटर चौड़ा एयर कॉन्कोर्स एरिया (3528 वर्गमीटर)
-720 यात्रियों के बैठने की सुविधा और शॉपिंग जोन के साथ
-1,26,156 वर्गमीटर तक किया जाएगा स्टेशन का कुल विस्तार

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |