बीकानेर रेलवे सुरक्षा बलों ने चोरों पर कसी नकेल, तीन गिरफ्तार,आरपीएफ ने दिखाई तत्परता,

बीकानेर रेलवे सुरक्षा बलों ने चोरों पर कसी नकेल, तीन गिरफ्तार,आरपीएफ ने दिखाई तत्परता,

बीकानेर रेलवे सुरक्षा बलों ने चोरों पर कसी नकेल, तीन गिरफ्तार,आरपीएफ ने दिखाई तत्परता,
बीकानेर के रेलवे सुरक्षा बलों ने हाल ही में चोरों पर नकेल कसते हुए 3 चोरी-आरोपियों को पकडकर बड़ी सफलता प्राप्त की है। हाल ही में बीकानेर ईस्ट में रेलवे का ट्रांसफार्मर चोरी हुआ था ,इस चोरी की तफ़्तीश में रेलवे सुरक्षा बलों की टीम ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है एवं 02 आरोपियों की तलाश जारी है।
सुरक्षा बलों ने दिन- रात कड़ी मेहनत व बारीकी (सूक्ष्म दृष्टि)से जांच करते हुए तकनीकी साधनों ( सीसीटीवी फुटेज,साइबर आदि) का उपयोग कर शातिर चोरों के नापाक इरादों को नाकामयाब कर दिया।
रेलवे सुरक्षा बलों ने चोरी में उपयोग की मोटरसाइकिल,चाकू व अन्य सामान सबूत के तौर पर जप्त किए हैं साथ ही रेल संपत्ति की बारामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। इन चोरों से अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है।
कार्यवाही में आरपीएफ पोस्ट बीकानेर के उप निरीक्षक अजय, सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल शिवकुमार सहित टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |