Gold Silver

बीकानेर: आपने भी करवा रखा है इस ट्रेन में टिकट तो इतनी तारीख को रद्द रहेगी यह रेलगाड़ी

बीकानेर: आपने भी करवा रखा है इस ट्रेन में टिकट तो इतनी तारीख को रद्द रहेगी यह रेलगाड़ी

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर चूरू-रतनगढ़ रेलखंड के मध्य स्थित जुहारपुर-मोलीसर स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण कार्य के लिए आरसीसी बॉक्स डाले जा रहे हैं। इस कारण रेलवे 8 सितंबर को ब्लॉक लेगा। इस कारण बीकानेर की दो गाड़ियों का आवागमन प्रभावित होगा। एक गाड़ी को तो रद्द कर दिया गया है जबकि दूसरी को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि चूरू-बीकानेर स्पेशल ट्रेन को तो 8 सितंबर को रद्द किया गया है। वहीं बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस को बीकानेर के स्थान पर चूरू से चलाया जाएगा। यानी यह ट्रेन बीकानेर से चूरू के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

 

Join Whatsapp 26