
बीकानेर: अगर आपको भी करना है इस ट्रेन में सफर तो पढ़े यह खबर






बीकानेर: अगर आपको भी करना है इस ट्रेन में सफर तो पढ़े यह खबर
बीकानेर। नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच कलमना स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण 8 और 11 अगस्त को बिलासुपर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस को बदले हुए रूट पर चलाया जाएगा। इसके अलावा पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 1 से 13 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 8 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग बिलासपुर-न्यूकटनी-ईटारसी होकर चलेगी। वहीं 11 अगस्त को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20846 भी बदले हुए मार्ग पर चलेगी। यह गाड़ी ईटारसी-न्यूकटनी-बिलासपुर होकर चलेगी।


