
बीकानेर रेल मंडल को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिली शील्ड, परिचालन विभाग ने मनाया उत्सव






खुलासा न्यूज बीकानेर। 69 वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में बीकानेर रेल मंडल को उत्कृष्ट कार्यो हेतु शील्ड मिली है। इस उपलब्धि पर मंडल के रेलकर्मी प्रसन्न हैं एवं इसे उत्सव के रूप में मना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में रेलवे अधिकारी क्लब जगतपुरा, जयपुर में महाप्रबंधक द्वारा बीकानेर मंडल के विभिन्न विभागों को उत्कृष्ट कार्यों हेतु शील्ड दी गयी। इस शील्ड को लेकर रेल अधिकारी जब बीकानेर पहुंचे तो उत्सुक रेलकर्मियों ने पुष्प वर्षा की, फूलमालाओं से स्वागत किया एवं जुलूस निकाला। रेलकर्मी एक दूसरे को बधाई दी। इससे मंडल पर उत्सव जैसा माहौल बना। मंडल के परिचालन विभाग ने इसे उत्सव के रूप में मनाया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार ने सभी रेलकर्मियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, AME(ENHM) जेके शर्मा, मेडिकल से डॉ. गजेंद्र दास, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, DTI मनोज शर्मा, विजय शर्मा TI वर्क्स (परिचालन),योगिता पाल सिंह TI (SWR) योजना, मनोज खत्री TI प्लानिंग, अरुण सोनी (SWR) परिचालन सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


